विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

अमेरिकी सेना ने की आईएस के अफगान नेता के मौत की पुष्टि

अमेरिकी और अफगान सेना ने अप्रैल में एक अभियान के दौरान अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के नेता को मार गिराया.

अमेरिकी सेना ने की आईएस के अफगान नेता के मौत की पुष्टि
प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन: अमेरिकी और अफगान सेना ने अप्रैल में एक अभियान के दौरान अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के नेता को मार गिराया. अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

अमेरिकी-अफगान बलों का कहना है कि नांगरहार प्रांत में चलाये गये अभियान में अब्दुल हसीब को निशाना बनाया गया.

पहले कहा गया था कि यदि हसीब और उसके सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि होती है तो यह अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के को काफी कमजोर कर देगा और 2017 के अंत तक आतंकी संगठन को समाप्त करने के लक्ष्य में मदद करेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: