Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26/11 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद अब अमेरिका का भी मोस्ट वांटेड अपराधी है, और इस ग्लोबल आतंकवादी के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया गया है।
यह बात अमेरिका ने विदेश सचिव रंजन मथाई को बताई है। सईद पाकिस्तान में है और खुलेआम भारत विरोधी बयानों के जरिये आग उगलता रहा है। वह लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया है, जो अब जमात-उद-दावा के नाम से लश्कर की आतंकी गतिविधियों का चलाता है।
इसके अलावा आतंकी हमलों को फायनेंस करने वाले सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को भी अमेरिका ने अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। उसके सिर पर 30 लाख डॉलर का इनाम रखा गया है। वह भारत के खिलाफ जिहाद के नाम पर लश्कर से जुड़े मदरसों को भी डेढ़ लाख डॉलर से ज़्यादा की मदद देता रहा है।
मक्की को भी अमेरिका ने 2010 में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया था। उसने मुंबई हमले के लिए लश्कर को ढाई लाख डॉलर की फंडिंग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hafiz Sayeed, Makki, Most Wanted Terrorist, US Announces $10 Million Reward, 26/11 Mastermind, हाफिज सईद, मक्की, आतंकी की सूची, अमेरिका ने घोषित किा ईनाम