
रिचर्ड ओल्सन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड ओल्सन आज भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह वहां शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और एक अधिक स्थिर एवं समृद्ध क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में भारत की भूमिका समेत कई अहम विषयों पर वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में तैनात ओल्सन नयी दिल्ली में दो दिन रकेंगे। वह अफगानिस्तान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की शांति एवं सुलह प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने पर वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह यात्रा अमेरिकी अधिकारियों को यह अवसर भी मुहैया कराएगी कि वे अफगानिस्तान सरकार एवं उसके लोगों को भारत के समर्थन के साथ साथ व्यापारिक संबंधों, सुरक्षा एवं विकास सहायता समेत एक अधिक स्थिर एवं समृद्ध क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना कर सकेंगे।’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में तैनात ओल्सन नयी दिल्ली में दो दिन रकेंगे। वह अफगानिस्तान के नेतृत्व में अफगानिस्तान की शांति एवं सुलह प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने पर वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह यात्रा अमेरिकी अधिकारियों को यह अवसर भी मुहैया कराएगी कि वे अफगानिस्तान सरकार एवं उसके लोगों को भारत के समर्थन के साथ साथ व्यापारिक संबंधों, सुरक्षा एवं विकास सहायता समेत एक अधिक स्थिर एवं समृद्ध क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना कर सकेंगे।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, अमेरिकी राजदूत, रिचर्ड ओल्सन, भारत दौरा, Pakistan, US Ambassador, Richard Olson, India Tour