विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने की अपील, यमन जारी संघर्ष फौरन रोका जाए

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने आज कहा कि पिछले कई दिनों में गुतारेस संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से अनुरोध करते रहे हैं कि वह जमीनी और हवाई हमले बंद करें

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने की अपील, यमन जारी संघर्ष फौरन रोका जाए
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मौजूदा मानवीय संकट के मद्देनजर यमन में संघर्षविराम लागू करने की फिर से अपील की है. गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने आज कहा कि पिछले कई दिनों में गुतारेस संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से अनुरोध करते रहे हैं कि वह जमीनी और हवाई हमले बंद करें और वह पिछले कुछ दिनों में ‘‘सशस्त्र संघर्ष में तेजी से वृद्धि को लेकर काफी चिंतित हैं.’’ 

US को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की चेतावनी, 'यही हाल रहा तो बाहर निकाल देंगे'

सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन से देश को अलग-थलग करने की नीति खत्म करने की अपील दुहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें घायलों का परीक्षण नहीं कर पा रही हैं और लोग भोजन खरीदने के लिए घरों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. सहायता कार्यकर्ता यात्रा करने और जीवन-रक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को चलाने में असमर्थ हैं, वह भी ऐसे वक्त में जब लाखों यमन नागरिक जीवित रहने के लिए सहायता पर निर्भर हैं.’

वीडियो : जब यमन में फंस गए थे फादर टॉम

आपको बता दें कि यमन में संकट दो साल पहले शुरू हुआ है जब हूती विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बेदखल कर कई हिस्सों में कब्जा कर लिया. इस काम में ईरान ने विद्रोहियों की मदद की है. इसके बाद से सउदी अरब भी कूद पड़ा है जो ईरान को अपना दुश्मन मानता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com