विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

अमेरिका में 20 लाख के पार हुआ COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा, अब तक 1,12,900 से ज़्यादा मौत

अमेरिका में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) ने दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका को भी प्रभावित किया है.

अमेरिका में 20 लाख के पार हुआ COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा, अब तक 1,12,900 से ज़्यादा मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन:

अमेरिका में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) ने दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका को भी प्रभावित किया है. बुधवार तक अमेरिका में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 2 मिलियन यानी 20 लाख के पार चला गया. यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मिली.

इस महामारी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अब तक 1,12,900 से अधिक लोगों की जान भी ले ली है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. बाल्टीमोर स्थित स्कूल द्वारा ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 20,00,464 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं. यह आंकड़ा दुनिया में सर्वाधिक है. महामारी के इन आंकड़ों को देखें तो काफी डराने वाला है.

वीडियो: भारत में इटली से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: