विज्ञापन

सुपरपावर अमेरिका को एक दशक बाद कैसे निशाना बना रहा खसरा? एक और बच्चे की मौत, लगभग 650 बीमार

अमेरिका कई सालों के सबसे खराब खसरे के प्रकोप से जूझ रहा है. परेशानी यह भी है कि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य सचिव (स्वास्थ्य मंत्री) रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर वैक्सीन के महत्व को कम करने वाली बयानबाजी करते रहे हैं.

सुपरपावर अमेरिका को एक दशक बाद कैसे निशाना बना रहा खसरा? एक और बच्चे की मौत, लगभग 650 बीमार
अमेरिका के टैक्सास में खसरा का सबसे अधिक प्रकोप दिख रहा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

खुद को सुपरपावर बताने वाले अमेरिका को खसरा की बीमारी ने निशाना बना रखा है. अधिकारियों ने रविवार, 6 अप्रैल को कहा कि खसरे के प्रकोप ने दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में एक और बच्चे की जान ले ली है. इस अत्यधिक संक्रामक बीमारी के फैलने से अब लगभग 650 लोग संक्रमित हो गए हैं. 

अमेरिका राज्य टेक्सास के एक मेडिकल सेंटर- यूएमसी हेल्थ सिस्टम के उपाध्यक्ष आरोन डेविस ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हाल ही में खसरे से पीड़ित एक स्कूली बच्चे की मृत्यु हो गई है." उन्होंने कहा कि बच्चे को हॉस्पिटल में "खसरे से जुड़ीं जटिलताओं" के लिए इलाज दिया जा रहा था. दरअसल बच्चे को खसरे का टीका (वैक्सीन) नहीं लगाया गया था और उसे कोई और बीमारी नहीं थी.

सालों के सबसे बुरे खसरा प्रकोप से गुजर रहा अमेरिका

अमेरिका कई सालों के सबसे खराब खसरे के प्रकोप से जूझ रहा है. परेशानी यह भी है कि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य सचिव (स्वास्थ्य मंत्री) रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर वैक्सीन के महत्व को कम करने वाली बयानबाजी करते रहे हैं. अब उनको ही स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी देने से एक्सपर्स्ट्स चिंतित हैं. हालांकि अब कैनेडी की जुबान बदली है. उन्होंने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "खसरे के प्रसार को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका एमएमआर वैक्सीन है." उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य और मानव सेवा (एचएचएस) विभाग और रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) टेक्सास में वैक्सीन शॉट्स लगाने का समर्थन कर रहा है.

कैनेडी ने रविवार तक "22 राज्यों में खसरे के 642 मामलों की पुष्टि की, जिनमें से 499 टेक्सास में थे". वहीं अपने एयर फोर्स वन में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में, ट्रंप ने खसरे के प्रकोप को ज्यादा सीरियस नहीं लिया. उन्होंने कहा, "अभी तक हम जिस बारे में बात कर रहे हैं, उसकी तुलना में (संक्रमित) लोगों की संख्या काफी कम है." लेकिन उन्होंने अधिक डिटेल दिए बिना यह भी कहा कि अगर यह "बढ़ता है, तो हमें बहुत दृढ़ता से कार्रवाई करनी होगी".

बच्चों को नहीं लग रहा वैक्सीन?

टेक्सास में फरवरी के अंत में खसरे से पहली मौत हुई थी. एक बच्चे ने अपनी जान गंवाई थी, यह लगभग एक दशक में इस बीमारी से अमेरिका में पहली मौत थी. पिछले महीने न्यू मैक्सिको के एक व्यक्ति की मृत्यु को भी सीडीसी ने खसरे से जुड़ी मौत के रूप में वर्गीकृत किया गया था. 

3 अप्रैल को सीडीसी ने बताया कि खसरे के मामलों में से अधिकांश - 97 प्रतिशत - ऐसे मरीज हैं जिन्हें खसरे के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगाया गया है. स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि उनमें से 196 पांच साल से कम उम्र के थे, 240 5-19 साल की उम्र के थे, और बाकि के 159 20 साल या उससे अधिक उम्र के थे. कुछ अन्य अज्ञात उम्र के थे.

टेक्सास में यूएमसी हेल्थ सिस्टम के डेविस ने दूसरे बच्चे की मौत के संबंध में एक ईमेल में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना वैक्सीनेशन के महत्व को रेखांकित करती है.. हम सभी व्यक्तियों को अपनी और व्यापक समुदाय की सुरक्षा के लिए अपने वैक्सीन लगाते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com