विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की

अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में नई वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की है.

अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की
अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की
इस्लामाबाद:

अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में नई वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की है. जीयो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने ट्वीट के जरिए कहा कि पाकिस्तानी अपने दरवाजे पर अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि यह सेवा वैकल्पिक है और इस पर वितरण शुल्क भी लगेगा.

ट्वीट में लिखा था, "अच्छी खबर, हम आपके लिए अमेरिका वीजा को घर पर पहुंचाने की वैकल्पिक सेवा शुरू करने जा रहे हैं. इस सेवा के लिए कैश ऑन डिलीवरी (वितरण के बाद शुल्क चुकाने की सुविधा) सुविधा दी गई है, जिसके लिए 700 पाकिस्तानी रुपये लगेंगे, हम आपका वीजा और पासपोर्ट किसी भी पाकिस्तानी पते पर भेजेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया में 'प्रीमियम डिलीवरी' का विकल्प चुनें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com