विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

ब्रिटेन ने खालिस्तान समर्थक सिख संगठन से प्रतिबंध हटाया

ब्रिटेन ने खालिस्तान समर्थक सिख संगठन से प्रतिबंध हटाया
ब्रिटेन की गृहमंत्री थेरेसा मे की फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटेन ने पंद्रह साल से प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक एक सिख आतंकी संगठन पर से प्रतिबंध हटा लिया है। यह फैसला ब्रिटेन के निचले सदन के इस निष्कर्ष के बाद लिया गया है कि वर्तमान में संगठन का आतंकवाद से संबंध स्थापित करने के लिए 'पर्याप्त सबूत' उपलब्ध नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन की गृहमंत्री थेरेसा मे ने इंटरनेशनल सिख यूथ फेडेरेशन (आईएसवाईएफ) पर से प्रतिबंध हटाने के आदेश पर हस्ताक्षर किया। ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री जॉन हयेस ने सदन को बताया, 'उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर व्यापक विचार विमर्श करने और पूर्ण मूल्यांकन के बाद वाइएसवाइएफ पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया है।'

वाइएसवाइएफ की स्थापना 1980 में आतंकवाद से पीड़ित पंजाब में हुई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com