विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

नाइजीरिया में भूखमरी और इलाज न मिलने से मर सकते हैं 80,000 बच्चे : युनिसेफ

नाइजीरिया में भूखमरी और इलाज न मिलने से मर सकते हैं 80,000 बच्चे : युनिसेफ
बोको हराम के आतंकवादी (फाइल फोटो)
लागोस: संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में अगले साल 5 लाख बच्चों को भूखमरी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बोको हराम की वजह से पैदा हुए मानवीय संकट के कारण 80,000 बच्चों को अगर इलाज की सुविधा नहीं मिली तो उनकी मौत हो सकती है.

युनिसेफ के कार्यकारी निदेशक एंथनी लेक ने कहा, अभी जो संकट है, वो तबाही का रूप ले सकता है. उन्होंने बयान में कहा कि यहां 400,000 बच्चे भूखमरी के कगार पर हैं, जो कि सात सालों में उग्रवाद के कारण पीड़ित 26 लाख लोगों का महज छोटा सा हिस्सा है. अभी तक के संघर्ष में 20,000 लोग मारे जा चुके हैं।

लेक ने कहा, अगर इन्हें वो इलाज नहीं मिला, जिसकी इन्हें जरूरत है तो पांच में से एक बच्चे की मौत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बोरनो राज्य के ज्यादातर इलाके दुर्गम हैं, जहां तक मानवीय सहायता नहीं पहुंच पा रही है. हम इन क्षेत्रों में फंसे बच्चों के बारे में बेहद चिंतित हैं.

लेक का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही देश के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ और निजी सहायता एजेंसियों पर दान राशि पाने के लिए संकट को बढा-चढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया था. बुहारी ने घोषणा की थी कि बोको हराम को तकनीकी रूप से एक साल पहले ही हराया जा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, नाइजीरिया, भूखमरी का शिकार बच्चे, यूनीसेफ, United Nation, Nigeria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com