विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

संयुक्त राष्ट्र ने एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में जारी किया डाक टिकट

संयुक्त राष्ट्र ने एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में जारी किया डाक टिकट
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने भारत की मशहूर कर्नाटक संगीत कलाकार एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में रविवार को एक डाक टिकट जारी किया. उन्होंने 50 साल पहले इस वैश्विक मंच पर प्रस्तुति दी थी.

सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र के डाक प्रशासन ने 1.20 डॉलर मूल्य का डाक टिकट जारी किया, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित नीला चिह्न है. इस साल उनकी सौवीं जयंती भी है.

भारत के ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते के अनुमोदन के विशेष अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यह डाक टिकट जारी किया गया. इस मौके पर देश के कई अधिकारी समारोह में उपस्थित थे.

गांधी के प्यारे 'राम धुन' के साथ सुब्बुलक्ष्मी के संगीत पर कर्नाटक संगीत गायिका सुधा रघुनाथन की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ इस समारोह का समापन हुआ. संयुक्त राष्ट्र में पहला डाक टिकट रघुनाथन को उनकी प्रस्तुति के सम्मान में दिया गया.

सुब्बुलक्ष्मी पहली संगीतकार हैं जिन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, भारत, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी, डाक टिकट, UN, Stamp, MS Subbulakshmi, Birth Centenary, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com