
पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फर्जी तस्वीर को इस्तेमाल करने से रोकने के लिए सुझावों पर विचार करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष की यह टिप्पणी पाकिस्तान को लेकर थी.
उन्होंने यह भी कहा कि यह कूटनीति का मामला है.
इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष का ताजा बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति दे रहे थे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण और बेटी वहीं ले रही थी सेल्फी, Video देख लोगों ने की खिंचाई
संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष मिरोस्लाव लजाक ने कहा है कि वह इस वैश्विक मंच को फर्जी तस्वीर के लिये इस्तेमाल करने से रोकने के लिए सुझावों पर निश्चित रूप से विचार करेंगे. आतंकवाद के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान को फटकार लगाए जाने के बाद जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर एक लड़की की तस्वीर दिखाई थी और कहा था कि यह कश्मीर की एक पेलेट गन पीड़िता की तस्वीर है. तस्वीर में लड़की का चेहरा बुरी तरह रक्तरंजित दिख रहा था.
मलीहा ने गाजा की लड़की की तस्वीर को कश्मीर की पेलेट गन पीड़िता की तस्वीर के रूप में पेश किया था. लजाक से पूछा गया कि क्या वैश्विक मंच पर फर्जी तस्वीर दिखाए जाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वह कोई कदम उठाना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर आपके सुझाव के बारे में विचार करूंगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कूटनीति का मामला है.
VIDEO : यूएन में बोलीं सुषमा, हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने जेहादी
उन्होंने कहा, 'इसका जवाब मुझे नहीं देना है. यह संबंधित प्रतिनिधियों से जुड़ा है. मैं महासभा के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का उपयोग करना चाहता हूं, न कि दुरुपयोग.’ नयी दिल्ली ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के बारे में झूठ फैलाने के लिए फर्जी तस्वीर दिखाकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को गुमराह करने की कोशिश की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं