विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

संयुक्त राष्ट्र महासचिव का नए स्नातकों से जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने का अनुरोध

संयुक्त राष्ट्र महासचिव  का  नए स्नातकों से जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने का अनुरोध
बान की-मून (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बुधवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के नए स्नातकों से जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने का अनुरोध किया और आग्रह किया कि वे एक ऐसे विश्व का निर्माण करने में अपने जुनून व जोश का उपयोग करें, जिसमें सभी लोग शांति व गरिमा का आनंद ले सकें। 

बान की-मून ने न्यूयॉर्क में कोबंलिया यूनिवर्सिटी के शुभारंभ समारोह में कहा, "हम जिन खतरों व जोखिमों का सामना कर रहे हैं, उनके बावजूद यह याद रखना चाहिए कि आप एक चमत्कारिक अवसर के युग में स्नातक कर रहे हैं।"

उन्होंने विद्यार्थियों को जलवायु परीक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नये स्नातक उन राजनेताओं को कतई वोट न करें, जो समस्या से मुंह फेरते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से ऐसे उत्पाद न खरीदने की अपील की, जो टिकाऊ नहीं हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव, बान की-मून, जलवायु परिवर्तन, नए स्नातक, UN General Secretary, Ban Ki Moon, Climate Change, New Graduate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com