
संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करने और किसी भी तरह की उकसावे वाली गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को कहा, उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की वजह से कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति काफी संकटपूर्ण है।
दुजारिक ने कहा, हम एक बार फिर उत्तर कोरिया से उसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने और उकसावे वाली गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह कर रहे हैं।
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी सागर में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। इस मिसाइल परीक्षण को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्याभ्यास और उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए कड़े प्रतिबंधों के विरोधास्वरूप माना जा रहा है।
राजनयिकों का कहना है कि अमेरिका शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष मिसाइल परीक्षण मुद्दा उठा सकता है।
दुजारिक ने कहा, हम एक बार फिर उत्तर कोरिया से उसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने और उकसावे वाली गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह कर रहे हैं।
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी सागर में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। इस मिसाइल परीक्षण को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्याभ्यास और उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए कड़े प्रतिबंधों के विरोधास्वरूप माना जा रहा है।
राजनयिकों का कहना है कि अमेरिका शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समक्ष मिसाइल परीक्षण मुद्दा उठा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं