विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

बान की मून की उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर 'उचित कार्रवाई' की अपील

बान की मून की उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर 'उचित कार्रवाई' की अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया के पांचवें परमाणु परीक्षण के जवाब में 'उचित कार्रवाई' करने की शुक्रवार को अपील की.

बान ने भूमिगत परमाणु परीक्षण की 'कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की' और इसे 'सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुलेआम किया गया एक और उल्लंघन' बताया.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे भरोसा है कि सुरक्षा परिषद एकजुट रहेगी और उचित कार्रवाई करेगी. हमें इसे तत्काल रोकना होगा.' बान ने परिषद की आपात बैठक से पहले यह बात कही.

प्योंगयांग के पांचवें और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण पर चर्चा करने के लिए अमेरिका और जापान के अनुरोध पर यह बैठक बुलाई गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव, बान की मून, सुरक्षा परिषद, उत्तर कोरिया, परमाणु परीक्षण, UN Chief, Ban Ki-moon, North Korea, Nuclear Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com