विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

संयुक्त राष्ट्र ने महत्वाकांक्षी टिकाऊ विकास के लक्ष्य को मंजूर किया

संयुक्त राष्ट्र ने महत्वाकांक्षी टिकाऊ विकास के लक्ष्य को मंजूर किया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महत्वाकांक्षी टिकाऊ विकास लक्ष्य (एसडीजी) को मंजूर किया गया, जिसका मकसद अगले 15 साल में गरीबी और भूख को समाप्त करना और लिंग समानता सुनिश्चित करने के अलावा सभी को सम्मानित जीवन का अवसर मुहैया कराना है। इस ऐतिहासिक मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के तमाम नेता मौजूद थे।

193-सदस्यीय महासभा ने इस नई रूपरेखा 'अपनी दुनिया में बदलाव: टिकाऊ विकास के लिए 2030 का एजेंडा' को अंगीकार किया। इसमें अगले 15 साल में गरीबी को पूरी तरह समाप्त करने, असमानता से संघर्ष और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 17 'गोल' और 169 लक्ष्य तय किए गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस एजेंडा को 'बिगुल' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह एजेंडा समृद्धि को साझा करने, लोगों के जीवनस्तर के सशक्तीकरण के साथ शांति सुनिश्चित करेगा और हमारी धरती को मौजूदा और भावी पीढ़ियों के लिए स्वस्थ बनाएगा।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा अगले 15 साल में जो 17 महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल जाने हैं उनमें गरीबी का पूरी तरह उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उच्च शिक्षा, लिंग समानता, स्थिर शहर और समुदाय तथा स्वच्छ जल और साफ-सफाई शामिल हैं।

अधिकारियों का अनुमान है कि 2015 का साल संयुक्त राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक होगा। इसमें एक ऐसे करार तक पहुंचा गया है, जिससे विकास का प्रतिमान बदल जाएगा और इससे कोई पीछे नहीं छूटेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, न्यूयार्क, गरीबी, UN General Assembly, Development Goals, Poverty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com