विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

ब्रिटेन की पहली ट्रांसजेंडर टीवी प्रेजेंटर ने अपने लिए ‘इंडिया’ नाम चुना

ब्रिटेन की पहली ट्रांसजेंडर टीवी प्रेजेंटर ने अपने लिए ‘इंडिया’ नाम चुना
लंदन: ब्रिटेन की पहली ट्रांसजेंडर टीवी न्यूज रिपोर्टर ने मंगलवार को ब्रिटिश टीवी स्क्रीन पर बतौर महिला फिर से शुरुआत की और अपने लिए नया नाम 'इंडिया' चुना है. इंडिया पहले जॉनथन नामक पुरुष रूप में हुआ करती थीं.

जॉनथन विलोगबी ने अपना लिंग बदलने के लिए 14,000 पाउंड के खर्च वाला ऑपरेशन करवाया है और अब इंडिया विलोबी बन गयी हैं.

51 वर्षीय इंडिया ने 'डेली मिरर' से कहा, ''ट्रांसजेंडर के रूप में मेरे सामने आने के कारणों में से एक है कि, इसके बारे में कई गलत धारणायें हैं. ऐतिहासिक रूप से इन्हें जैव बनावट समझने के बजाए विकृति से लेकर मजाक तक माना गया है.''

उन्होंने कहा, '' इस विषय पर अभी भी कितना बकवास किया जाता है. अपनी कहानी बताकर मैं आशा करती हूं कि शायद कुछ गलतफहमियों को दूर कर सकूं.'' बतौर जोनाथन वह ब्रिटेन के आईटीवी चैनल के लाखों दर्शकों के लिए जाना-पहचाना चेहरा थे.

एक बच्चे की मां इंडिया का कहना है कि उन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया है, ऐसा लगता था जैसे जीवन ''किसी गलत शरीर में फंस गया हो.'' वह याद करती हैं, ''मेरा एक राज था. मैं नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन मैं जानती थी कि यह मेरा शरीर नहीं है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडिया विलोबी, जोनाथन विलोबी, ब्रिटेन ट्रांसजेंडर टीवी न्‍यूज रिपोर्टर, India Willoughby, Jonathan Willoughby, Britain Transgender Tv News Reporter