विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2023

रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का सता रहा अमेरिका से समर्थन खोने का डर

ज़ेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी जान का डर है, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें लगता है रूसी राष्ट्रपति के अंतरराष्ट्रीय विरोधियों की बढ़ती संख्या के कारण पुतिन को जान का अधिक खतरा है.

रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का सता रहा अमेरिका से समर्थन खोने का डर
कुछ रिपब्लिकन से आ रहे खतरनाक संदेश- ज़ेलेंस्की
कीव:

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. अमेरिका जंग की शुरुआत से यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा नजर आ रहा है. यही वजह है कि यूक्रेन इस युद्ध को एक साल से भी लंबे समय तक लड़ पाया है.  लेकिन सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका से द्विदलीय समर्थन खोने का डर है. इसे उन्होंने 'कुछ रिपब्लिकन से आने वाला खतरनाक संदेश' कहा था. ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कीव में स्पेनिश मीडिया के साथ एक इंटरव्‍यू में कहा, "माइक पेंस (अमेरिका के पूर्व उपराष्‍ट्रपति) ने हमसे मुलाकात की है, और वह यूक्रेन का समर्थन करते हैं. सबसे पहले, एक अमेरिकी के रूप में, और फिर एक रिपब्लिकन के रूप में."

जेलेंस्‍की ने कहा, "हमें द्विदलीय समर्थन प्राप्त है. हालांकि, यूक्रेन के समर्थन को लेकर उनके हलकों में अलग-अलग संदेश हैं. कुछ रिपब्लिकन की ओर से संदेश आ रहे हैं, कभी-कभी खतरनाक संदेश, कि समर्थन कम हो सकता है." यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि चाहे अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कोई भी जीते, द्विदलीय समर्थन बनाए रखना "यूक्रेन के लिए सबसे महत्वपूर्ण" बात है.

ज़ेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी जान का डर है, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें लगता है रूसी राष्ट्रपति के अंतरराष्ट्रीय विरोधियों की बढ़ती संख्या के कारण पुतिन को जान का अधिक खतरा है.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि रूस ने 12 दिनों के अंतराल के बाद शनिवार को कीव पर रात भर ड्रोन हमला किया. अल जज़ीरा ने रविवार सुबह टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख कर्नल जनरल सेरही पोपको के हवाले से कहा, "कीव पर दुश्मन का एक और बड़ा हमला. फिलहाल, संभावित हताहतों या क्षति के बारे में कोई जानकारी नहीं है."

इसे भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com