यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने जा रहे वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) को चुनाव के दिन टीवी मीडियाकर्मियों और फोटोग्राफर्स को अपना मतपत्र दिखाने के मामले जुर्माना लगाया गया है.
राजधानी कीव की एक स्थानीय अदालत ने मतदान की गोपनीयता की रक्षा करने वाले चुनावी कानून को तोड़ने के लिए सोमवार को लोकप्रिय हास्य कलाकार जेलेंस्की पर 850 हरयवनास (32 अमेरिकी डॉलर या 2,225 रुपये) का जुर्माना लगाया.
कभी TV पर राष्ट्रपति का किरदार निभाता था ये कॉमेडियन, आज सच में बन गया President
अदालत ने बताया कि जेलेंस्की ने अपराध स्वीकार किया है. वह अदालत में उपस्थित नहीं थे.
जेलेंस्की ने अपने नाम के आगे टिक का निशान लगे मतपत्र को गिराने से पहले पत्रकारों को दिखाया था, जिस पर उनके प्रतिद्वंद्वियों ने काफी हंगामा किया था. जेलेंस्की के इस महीने के आखिर में शपथ लेने की संभावना है.
ये है दुनिया का पहला वर्टिकल नोट, जिसने जीता Bank Note of the Year का खिताब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं