एक यूक्रेनी ग्राम पार्षद ने एक बैठक में सहकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके दिए. इस घटना में 26 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है. यूक्रेन की पुलिस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना शुक्रवार सुबह पश्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की (Keretsky) ग्राम परिषद के मुख्यालय में हुई.
पुलिस द्वारा टेलीग्राम पर इस हमला के एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. पोस्ट किए गए वीडियो में काले कपड़े पहना व्यक्ति ग्रेनेड फेंकते हुए दिख रहा है. आरोपी अपनी जेब से तीन ग्रेनेड निकालता है, फिर उनकी सेफ्टी पिन खोलकर, उन्हें फर्श पर फेंके देता है. जिसके बाद वहां मौजूद लोग चिल्लाने लग जाते हैं.
पुलिस के बयान के अनुसार इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से छह की हालत गंभीर है. रूस के साथ युद्ध के कारण कई यूक्रेनियनों के पास हथियार हैं. जिनका इस्तेमाल गलत तौर पर किया जा रहा है.
बता दें यूक्रेन और रूस के बीच 20 महीने से अधिक जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच हमले लगातार जारी हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले महीने ही यूक्रेन के जापोरीज़िया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र पर रूसी रॉकेट हमलों में दो लोग मारे गए थे और कम से कम सात लोग घायल हो गए थे. कीव की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने रात भर में उसके क्षेत्र में 38 ड्रोन उड़ाए थे. रूस ने ज़ापोरिज़िया क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के करीब कोमीशुवाखा गांव पर रॉकेट हमले किए थे, जिस पर रूस ने पिछले साल कब्जा करने का दावा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं