कीथ वाज (फाइल फोटो)
लंदन:
ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक लेबर सांसद रहने वाले भारतीय मूल के कीथ वाज ने ‘सेक्स कांड’ में अपना नाम आने के बाद प्रभावशाली संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वाज (59) नौ साल तक हाउस ऑफ कॉमंस के गृह मामलों की प्रवर समिति के सदस्य रहे हैं.
वाज ने इसके सदस्यों की एक बैठक में आज कहा कि हालिया घटनाक्रम को लेकर उन्हें वास्तव में अफसोस है लेकिन यह भी कहा कि जो लोग दूसरों को जवाबदेह ठहराते हैं वे अवश्य ही खुद भी जवाबदेह बनें. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘गृह मामलों की प्रवर समिति के यह हित में है कि इसका अहम कार्य बगैर किसी रुकावट के किया जाए. यदि मैं अध्यक्ष बना रहा तो हालिया घटनाएं इसे होने देना असंभव करता .’’ वाज ने कहा कि जो लोग दूसरों को जवाबदेह ठहराते हैं उन्हें अवश्य ही खुद को भी जवाबदेह ठहराना चाहिए...मैंने कमेटी के कामकाज से खुद को फौरन अलग रखने के अपने फैसले से और अपने इस्तीफे के इरादे से आज कमेटी को अवगत करा दिया. यह मेरा फैसला है और मेरे अकेले का है. ’’
गौरतलब है कि ‘संडे मिरर’ टैबलॉयड में प्रकाशित खबर में आरोप लगाया गया है कि वाज ने पूर्वी यूरोप के दो पुरुष यौन कर्मियों से पिछले महीने लंदन स्थित अपने फ्लैट में मुलाकात की थी. इस बीच, ऐसा प्रतीत होता है कि लेबर पार्टी वाज के साथ खड़ी है. पार्टी नेता जेरेमी कार्बीन ने कहा कि वाज ने कोई अपराध नहीं किया है जैसा कि मैं जानता हूं. जहां तक मुझे जानकारी है, यह एक निजी विषय है और मैं बेशक कीथ की बात कर रहा हूं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वाज ने इसके सदस्यों की एक बैठक में आज कहा कि हालिया घटनाक्रम को लेकर उन्हें वास्तव में अफसोस है लेकिन यह भी कहा कि जो लोग दूसरों को जवाबदेह ठहराते हैं वे अवश्य ही खुद भी जवाबदेह बनें. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘गृह मामलों की प्रवर समिति के यह हित में है कि इसका अहम कार्य बगैर किसी रुकावट के किया जाए. यदि मैं अध्यक्ष बना रहा तो हालिया घटनाएं इसे होने देना असंभव करता .’’ वाज ने कहा कि जो लोग दूसरों को जवाबदेह ठहराते हैं उन्हें अवश्य ही खुद को भी जवाबदेह ठहराना चाहिए...मैंने कमेटी के कामकाज से खुद को फौरन अलग रखने के अपने फैसले से और अपने इस्तीफे के इरादे से आज कमेटी को अवगत करा दिया. यह मेरा फैसला है और मेरे अकेले का है. ’’
गौरतलब है कि ‘संडे मिरर’ टैबलॉयड में प्रकाशित खबर में आरोप लगाया गया है कि वाज ने पूर्वी यूरोप के दो पुरुष यौन कर्मियों से पिछले महीने लंदन स्थित अपने फ्लैट में मुलाकात की थी. इस बीच, ऐसा प्रतीत होता है कि लेबर पार्टी वाज के साथ खड़ी है. पार्टी नेता जेरेमी कार्बीन ने कहा कि वाज ने कोई अपराध नहीं किया है जैसा कि मैं जानता हूं. जहां तक मुझे जानकारी है, यह एक निजी विषय है और मैं बेशक कीथ की बात कर रहा हूं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, कीथ वाज, सेक्स कांड, संसदीय समिति, इस्तीफा, भारत मूल के कीथ वाज, Britain, Keeth Waz, Sex Scandal, Resignation