लंदन:
ब्रिटेन की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने मैगी नूडल्स के कुछ नमूनों की जांच करने का फैसला किया है, क्योंकि कई खबरों में कहा गया है कि भारत में बिकने वाले इस लोकप्रिय अल्पाहार में स्वीकार्य सीमा से अधिक सीसा पाया गया है।
‘द फूड स्टैंर्डडस एजेंसी’ (एफएसए) ने जोर देकर कहा कि यह कदम ऐहतियाती है और नेस्ले यूके की ओर से बेचे जाने वाले उत्पादों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।
सरकारी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एफएसए ने मैगी नूडल्स में सीसे के स्तर की जांच का यह फैसला भारत में घटना होने के बाद ऐहतियात के तौर पर लिया है।'
एफएसए ने एक बयान में कहा, 'हम वर्तमान समय में मैगी नूडल्स में सीसे का स्तर उम्मीद से अधिक होने और अघोषित एमएसजी होने की खबर की जांच करने के लिए नेस्ले और यूरोपीय कमीशन के साथ नजदीकी तौर पर काम कर रहे हैं।'
भारत के कई राज्यों में लोकप्रिय नूडल्स ब्रांड ‘मैगी’ पर उस समय रोक लगा दी गई थी, जब इस फटाफट अल्पाहार में सीसे की अधिक मात्रा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) जैसे स्वाद बढ़ाने वाले तत्वों का अत्यधिक इस्तेमाल होने का पता चला था।
इस बीच नेस्ले यूके ने जोर देकर कहा है कि पूरे विश्व में बिकने वाले मैगी उत्पाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उसने एक बयान में कहा, 'नेस्ले यूके' और आयरलैंड 'फूड स्टैंर्डडस एजेंसी' और स्थानीय प्रशासन के साथ नजदीकी तौर का काम कर रहे हैं। ऐहतियाती कदम के तौर पर एफएसए ने ब्रिटेन में मैगी नूडल्स की जांच का अनुरोध किया है।'
बयान में कहा गया है, 'मैगी नूडल्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और यह भारत में 30 वर्षों से भी अधिक समय से विश्वसनीय है। हमारे उपभोक्ताओं का विश्वास और सुरक्षा हमारे उत्पादों की पहली प्राथमिकता है।'
‘द फूड स्टैंर्डडस एजेंसी’ (एफएसए) ने जोर देकर कहा कि यह कदम ऐहतियाती है और नेस्ले यूके की ओर से बेचे जाने वाले उत्पादों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।
सरकारी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एफएसए ने मैगी नूडल्स में सीसे के स्तर की जांच का यह फैसला भारत में घटना होने के बाद ऐहतियात के तौर पर लिया है।'
एफएसए ने एक बयान में कहा, 'हम वर्तमान समय में मैगी नूडल्स में सीसे का स्तर उम्मीद से अधिक होने और अघोषित एमएसजी होने की खबर की जांच करने के लिए नेस्ले और यूरोपीय कमीशन के साथ नजदीकी तौर पर काम कर रहे हैं।'
भारत के कई राज्यों में लोकप्रिय नूडल्स ब्रांड ‘मैगी’ पर उस समय रोक लगा दी गई थी, जब इस फटाफट अल्पाहार में सीसे की अधिक मात्रा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) जैसे स्वाद बढ़ाने वाले तत्वों का अत्यधिक इस्तेमाल होने का पता चला था।
इस बीच नेस्ले यूके ने जोर देकर कहा है कि पूरे विश्व में बिकने वाले मैगी उत्पाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उसने एक बयान में कहा, 'नेस्ले यूके' और आयरलैंड 'फूड स्टैंर्डडस एजेंसी' और स्थानीय प्रशासन के साथ नजदीकी तौर का काम कर रहे हैं। ऐहतियाती कदम के तौर पर एफएसए ने ब्रिटेन में मैगी नूडल्स की जांच का अनुरोध किया है।'
बयान में कहा गया है, 'मैगी नूडल्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और यह भारत में 30 वर्षों से भी अधिक समय से विश्वसनीय है। हमारे उपभोक्ताओं का विश्वास और सुरक्षा हमारे उत्पादों की पहली प्राथमिकता है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं