लंदन:
ब्रिटेन की सरकार ने दिवाली और ईद के मौके पर छुट्टियां घोषित करने के विचार को खारिज करते हुए कहा है कि अधिक छुट्टियों से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी।
हिंदू और मुसलमानों के इन प्रमुख त्यौहारों पर छुट्टी घोषित किए जाने की मांग को लेकर एक ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। इस पर करीब 121,831 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
ब्रिटेन के व्यापार, नवोन्मेष एवं कौशल विभाग ने इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया। उसने कहा कि ब्रिटेन में अब कोई और सार्वजनिक छुट्टी नहीं हो सकती।
ब्रिटिश हिंदू वायस के प्रमुख विनोद पोपट ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि यह बहुत अच्छा विचार है। दूसरे धर्मों के बहुत सारे पर्व हैं। क्या उनके मौके पर सार्वजनिक अवकाश होना चाहिए? इससे देश ठहर जाएगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं