ब्रिटेन: लिज ट्रस के PM पद की दौड़ में जीत के बाद प्रीति पटेल का गृह मंत्री के पद से इस्तीफा

प्रीति पटेल ने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘‘मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी.’’

ब्रिटेन: लिज ट्रस के PM पद की दौड़ में जीत के बाद प्रीति पटेल का गृह मंत्री के पद से इस्तीफा

गुजराती मूल की प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल)

लंदन:

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. गुजराती मूल की पटेल ने देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस (Liz Truss) का संसद में समर्थन करेंगी. जॉनसन की निकट सहयोगी एवं भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री पटेल को ट्रस के करीबी सहयोगियों में शामिल नहीं किए जाने की व्यापक संभावना जताई जा रही थी. 

पटेल (50) ने जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया.

उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘‘मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी.''

गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः 

* ब्रिटेन: लिज ट्रस के PM बनने के बाद कैबिनेट गठन में बड़े बदलाव' संभव, क्या सुनक होंगे शामिल ?
* "एक ही परिवार..." : यूके पीएम की रेस में लिज़ ट्रस हारने के बाद बोले ऋषि सुनक
* Bangladesh की PM हसीना के साथ India नहीं आए विदेश मंत्री मोमेन, क्या China पर दिया बयान पड़ा भारी?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की अगली पीएम, ऋषि सुनक को छोड़ा पीछे