राजनीती क्रूर होती है. सोमवार को ब्रिटेन (UK) की पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को प्रधानमंत्री (PM) पद के लिए हरा दिया. इसके बाद ब्रिटेन में नौकरियां देने वाली एक कंपनी CV Library ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की तस्वीर का प्रयोग करते हुए अपना प्रचार शुरू किया. नौकिरयां ढूंढने की वेबसाइट चलाने वाली इस कंपनी ने अपने बिलबोर्ड पर पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक की तस्वीर छापी और इसे ब्रिटेन की सड़कों पर घुमाया.
ऋषि के चेहरे के साथ लिखा गया था- क्या आपको नौकरी नहीं मिली? इस टेगलाइन के नीचे लिखा गया था, हमारे पास सभी के लिए नौकरी है. कोई ऐसी ढूंढें जो आपके लिए काम करे."
42 साल के ऋषि सुनक ने अपनी हार के बाद ट्विटर पर सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा था, " मैंने पूरा समय यही कहा कि कंजरवेटिव एक परिवार है. अब समय है कि हम नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के साथ एकजुट हों जब वो देश को मुश्किल समय से आगे ले जाएंगी."
लेकिन इंटरनेट पर लोग सीवी लाइब्रेरी के इस प्रचार को देखकर खुश नहीं हुए. एक लिंक्डइन यूज़र ने लिखा, "खबर से अलग क्या केवल मुझे ही लग रहा है कि ये डिजिटल प्रचार का "नया तरीका बेहद बेहूदा है?"
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "एक मिनीवैन को स्क्रीन के साथ पूरे शहर में घुमाना और गैरजिम्मेदार तरीके से ट्रैफिक जाम के लिए जिम्मेदार होना, पैट्रोल फूंकना लग रहा." तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, " यह बेहद शर्मनाक है! बात यह नहीं है कि यहां ऋषि की तस्वीर है या फिर या लिज़ या बोरिस की होती, अगर आपके बच्चे को वो नौकरी नहीं मिली जो वो चाहता था तो क्या हम हसेंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं