लंदन:
ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक युवक की जोर−शोर से तलाश की जा रही है। 20 साल के गुरदीप हेयर नए साल का जश्न मनाने 31 दिसंबर को वेस्ट ब्रोमविच से मैनचेस्टर गए थे वहां अपने दोस्तों के यहां रुके थे। गुरदीप के दोस्तों का कहना है कि उन्होंने उसे 2 जनवरी को आखिरी बार देखा था लेकिन उसके बाद उसका कोई अता−पता नहीं है।
हाल ही में एक और भारतीय अनुज बिदवे की जिस तरह से हत्या कर दी गई उसे लेकर गुरदीप की सलामती को लेकर ज्यादा चिंता जताई जा रही है। ब्रिटिश पुलिस पूरी तरह से गुरदीप की तलाशी में लगी है।
हाल ही में एक और भारतीय अनुज बिदवे की जिस तरह से हत्या कर दी गई उसे लेकर गुरदीप की सलामती को लेकर ज्यादा चिंता जताई जा रही है। ब्रिटिश पुलिस पूरी तरह से गुरदीप की तलाशी में लगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुरदीप हायर, भारतीय मूल, युवक गायब, Gurdeep Hayer, Indian-origin Man Missing, Indian-origin Man Missing In UK, ब्रिटेन, लापता