विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2012

भारत को दी जा रही आर्थिक सहायता कम करेगा ब्रिटेन

लंदन: ब्रिटेन भारत को दी जा रही आर्थिक सहायता कम करने की तैयारी में है। अखबार 'द संडे टाइम्स' के मुताबिक ब्रिटेन की और से भारत को दी जा रही 1.6 बिलियन पाउंड की मदद का कार्यक्रम अब अपने आखिरी दौर में है।

ब्रिटेन की ओर से कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार विकास कर रही है और तेजी से आगे बढ़ रही है और अपनी गरीबी को दूर करने के लिए उसे अब खुद ही प्रयास करने होंगे।

'द संडे टाइम्स' के मुताबिक ये मदद 2015 के बाद ही रोकी जाएगी क्योंकि इससे पहले इसे रोकने पर भारत के कई अहम प्रोजेक्ट्स के बंद होने का खतरा हो जाएगा जिससे राजनायिक विवाद भी खड़ा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UK, ब्रिटेन, आर्थिक सहायता, भारत