विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने के लिए ब्रिटेन सरकार ने बनाई ये खास योजना

यह दल संदिग्ध सूचनाओं की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगा तथा तथ्यों के साथ बहस शुरू करेगा.

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने के लिए ब्रिटेन सरकार ने बनाई ये खास योजना
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का अंबार लगा होता है. मगर ब्रिटेन सरकार फर्जी खबरों पर नजर रखने और ऑनलाइन गलत सूचना फैलाने से रोकने के लिए नई त्वरित प्रतिक्रिया ईकाई शुरू करने की योजना बना रही है. 

यह दल संदिग्ध सूचनाओं की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगा तथा तथ्यों के साथ बहस शुरू करेगा. ब्रिटेन की सरकार के संचार सेवाओं के कार्यकारी निदेशक एलेक्स एकेन की पी आर वीक पत्रिका में एक लेख में इस योजना का खुलासा किया गया है.

यह भी पढ़ें - फेसबुक बता रहा है कैसे पहचानें कौन सी ख़बर है असली और कौन सी है फर्जी?

उन्होंने कहा कि वह गलत सूचनाओं का तुरंत खंडन करने और तथ्यों पर आधारित सार्वजनिक बहस शुरू करने के लिए सोशल मीडिया पर त्वरित प्रक्रिया क्षमता विकसित करना चाहते हैं.

इससे पहले ब्रिटेन की संसदीय समितियों ने सोशल मीडिया की बड़ी कंपनियों को इस बात की जांच करने के निर्देश दिए थे कि क्या रूस ने जून 2016 में यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए हुए जनमत संग्रह में हस्तक्षेप किया था. इन निर्देशों के बाद इस योजना का खुलासा किया गया है. 

VIDEO: सोशल मीडिया में BJP के दबदबे की हकीकत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com