विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

विमान में बम होने की अफवाह फैलाने के शक में एक व्यक्ति गिरफ्तार

लंदन:

कतर एयरवेज के एक विमान में बम होने की अफवाह फैलाने के शक में पुलिस ने विमान पर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले एक ब्रिटिश लड़ाकू विमान आज कतर एयरवेज के एक विमान को मैनचेस्टर हवाई अड्डा पर ले गया। दरअसल 282 यात्रियों वाले इस विमान में एक उपकरण रखे होने की खबर मिली थी।

पायलट से सूचना मिलने पर कतर एयरवेज विमान को रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) हवाई अड्डे तक ले गया। कतर एयरवेज ने एक बयान में बताया, 'दोहा से मैनचेस्टर उड़ान क्यूआर 23 (एयरबस ए 330-3000) को इसके पहुंचने के निर्धारित समय से पहले मैनचेस्टर हवाई अड्डा पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।' इसमें 269 यात्री और कतर एयरवेज के चालक दल के 13 सदस्य थे।

एयरलाइन ने बताया कि चालक दल को विमान में एक संभावित उपकरण होने की धमकी भरी सूचना मिली थी और कतर एयरवेज ने फौरन ही सारे एहतियात बरतते हुए ब्रिटिश अधिकारियों को सतर्क कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैनचेस्टर हवाई अड्डा, कतर एयरवेज, विमान में बम की अफवाह, Manchester Airport, Qatar Airways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com