विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2012

भारतीय मछुआरे की हत्या की जांच कर रहा यूएई : कृष्णा

भारतीय मछुआरे की हत्या की जांच कर रहा यूएई : कृष्णा
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारी, दुबई से लगे समुद्र में अमेरिकी पोत पर सवार सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारे गए भारतीय मछुआरे के मामले की जांच कर रहे हैं।

कृष्णा ने कहा, "यूएई सरकार इस घटना के सम्बंध में पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है।"

ज्ञात हो कि एक दिन पहले सोमवार को दुबई से लगे तनावग्रस्त दक्षिणी खाड़ी के समुद्र में अमेरिकी नौसेना के एक पोत से मछली मारने वाली एक छोटी नौका पर की गई  गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई थी, और तीन अन्य घायल हो गए थे।

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि नौका ने पोत की तरफ बढ़ने के खिलाफ दी गई गैर घातक चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया, इसके बाद पोत पर सवार नाविकों को आशंका हुई कि यह कहीं खतरा न पैदा कर दे।

कृष्णा ने कहा कि घटना के बारे में विवरण जुटाए जा रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम यूएई प्रशासन के सम्पर्क में हैं और वहां स्थित अपने राजदूत को निर्देश दिया गया है कि वह सम्बंधित सरकारों से इस मामले पर बात करें।"

कृष्णा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसके साथ ही उन्होंने मृत मछुआरे के परिजनों के प्रति सरकार की ओर से शोक संवेदना प्रकट की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Fisherman Killed In UAE, US Guards Killed Indian Fisherman, SM Krishna Of Killing, अमेरिकी नाविक ने की भारतीय नाविक की हत्या, भारतीय नाविक की हत्या, नाविक की हत्या पर एस एम कृष्णा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com