तूफान से अस्त-व्यस्त इलाका...
बीजिंग:
विश्व में इस साल आने वाले सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक माना जा रहा मेरांती तूफान आज तड़के चीन के फुजियान प्रांत के पूर्व में पहुंच गया. इस तूफान के कारण भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है. शियामेन शहर के शियानगान में आया तूफान दक्षिणी फुजियान प्रांत में 1949 के बाद से आया सबसे शक्तिशाली तूफान समझा जा रहा है।
शियामेन में कई समुदायों में तूफान के कारण नल से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है और तेज हवा के कारण ऊंचाई पर स्थित इमारतों की खिड़कियां टूट गई हैं. 24 घंटे खुले रहने वाले एक स्टोर में रात्रिकालीन पारी में दुकान सहयोगी के तौर पर काम करने वाले सु बिनगलिंन ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, सुबह 3 बजे के बाद से हवा एवं बारिश तेज हो गई.
खिड़कियों और पेड़ की शाखाओं के टूटने की आवाज आ रही थी, जो काफी डरावनी थी. दुकान में कई बार बत्ती गुल हुई है. शियामेन विद्युत आपूर्ति कंपनी ने बताया कि इस तूफान के कारण शियामेन में विद्युत ग्रिड को काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शियामेन में कई समुदायों में तूफान के कारण नल से पानी की आपूर्ति ठप हो गई है और तेज हवा के कारण ऊंचाई पर स्थित इमारतों की खिड़कियां टूट गई हैं. 24 घंटे खुले रहने वाले एक स्टोर में रात्रिकालीन पारी में दुकान सहयोगी के तौर पर काम करने वाले सु बिनगलिंन ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, सुबह 3 बजे के बाद से हवा एवं बारिश तेज हो गई.
खिड़कियों और पेड़ की शाखाओं के टूटने की आवाज आ रही थी, जो काफी डरावनी थी. दुकान में कई बार बत्ती गुल हुई है. शियामेन विद्युत आपूर्ति कंपनी ने बताया कि इस तूफान के कारण शियामेन में विद्युत ग्रिड को काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं