विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

अफगानिस्तान : तालिबानियों का पुलिस थाने पर हमला, दो पुलिसर्मियों सहित 3 आतंकियों की मौत

जिला पुलिस अधिकारी ने सिन्हुआ के हवाले से बताया, "एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस थाने के मुख्य द्वारा पर मोटरसाइकिल बम से हमला किया था.

अफगानिस्तान : तालिबानियों का पुलिस थाने पर हमला, दो पुलिसर्मियों सहित 3 आतंकियों की मौत
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दक्षिणी अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डाक जिले में शनिवार को तालिबान आतंकवादियों के पुलिस थाने में धावा बोलने के बाद दो पुलिसर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन हमलवारों को भी मार गिराया गया. जिला पुलिस अधिकारी ने सिन्हुआ के हवाले से बताया, "एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस थाने के मुख्य द्वारा पर मोटरसाइकिल बम से हमला किया. विस्फोट के तुरंत बाद दो हथियारबंद हमलावर इमारत में घुसे और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए." परिणामस्वरूप, दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन हमलावर भी ढेर हो गए. हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

इससे पहले अप्रैल में अफगानिस्तान के दक्षिणी इलाके में विदेशी सैन्य काफिले पर आत्मघाती हमले में कम से कम 11 बच्चों की मौत हो गई थी.  प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता कासिम अफगा के मुताबिक दक्षिणी प्रांत के कंधार में बम लदी कार के जरिये किये गए विस्फोट में विदेशी और अफगान सैन्य बल के 16 अन्य लोग घायल हुए थे.

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के उत्तरी बल्क प्रांत में अफगान और अमेरिकी सेना के संयुक्त ऑपरेशन भी जारी है. इस अभियान के तहत अप्रैल में कम से कम 35 आतंकवादी मारे गये हैं और अन्य 40 घायल बताए जा रहे हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: