विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

पाक के पीएम नवाज शरीफ के बगीचे से अमरूद तोड़ने पर दो कांस्टेबल बर्खास्त

पाक के पीएम नवाज शरीफ के बगीचे से अमरूद तोड़ने पर दो कांस्टेबल बर्खास्त
नवाज शरीफ की फाइल तस्वीर
लाहौर:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर तैनात दो कांस्टेबलों को उनके बगीजे से कथित रूप से अमरूद तोड़ने पर बर्खास्त कर दिया गया।

लाहौर पुलिस सूत्रों ने कहा कि अबीद और सैफुल्लाह को 'अपराध' करने पर अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उन्हें अपराध का दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त किया गया।

सुरक्षा प्रभारी ने दोनों कांस्टेबलों को लाहौर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रायविंद में शरीफ के आवास के उन पेड़ों से अमरूद तोड़ते पकड़ा था, जिनसे अमरूद तोड़ना मना था। सुरक्षा प्रभारी ने उच्च पुलिस अधिकारियों के सामने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने कांस्टेबलों को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

लाहौर पुलिस प्रवक्ता ने हालांकि अमरूद तोड़ने के आधार पर कांस्टेबल को बर्खास्त करने की बात से इनकार किया। इससे पहले, शरीफ के आवास पर 27 पुलिसकर्मियों को सेवा से इसलिए निलंबित किया गया था, क्योंकि एक बिल्ली ने कुछ मोरों को मार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान पीएम, कांस्टेबल, Nawaz Sharif, Pakistan PM, Constable