विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

TV News देख मिले 'बिछड़े हुए दो भाई', वो Family भी 'हुई अपनी जो अब तक थी पराई'

एडी वेट्स कहते हैं, " अचानक ही मैं सिर से पांव तक ठंडा हो गया. पहले मैंने सोचा कि ये संभव नहीं है. लेकिन जब मैंने उनकी तस्वीर देखी फिर अपने पिता की तस्वीर देखी. मैंने अपने पिता को देखा है, हमारे पिता को देखा है, मुझे समझ आ गया कि ये सच है."  

TV News देख मिले 'बिछड़े हुए दो भाई', वो Family भी 'हुई अपनी जो अब तक थी पराई'
दोनों भाई जीवन में पहली बार शनिवार को मिले
कैलिफोर्निया, USA:

क्या कभी सच में ऐसा हो सकता है कि दो बिछड़े हुए भाई (Lost Brothers) ऐसे हालात में वापस मिल जाएं जिन पर भरोसा करना मुश्किल लगे. ये कोई पिक्चर की कहानी नहीं बल्कि सच्ची दास्तां है. कैलिफोर्निया के रैंडी वेट्स (Randy Waites) जब TV देखेने बैठे तो उन्हें वहां अपना बिछड़ा हुआ भाई मिल गया. दोनों को ही एक दूसरे के होने के बारे में बिल्कुल नहीं पता था. रैंडी KCRA 3 नाम के एक स्थानीय चैनल पर लेक ताहोए में बर्फबारी की खबर देख रहे थे तभी उन्होंने नोटिस किया कि उनके आखिरी नाम के एक व्यक्ति का इंटरव्यू लिया जा रहा है. रैंडी को पता भी नहीं था कि उनके पिता कौन हैं, अचानक उन्हें अहसास हुआ कि  एडी वेट्स (Eddie Waites) के साथ  उनका कोई कनेक्शन हो सकता है क्योंकि दोनों के उप नाम समान थे.  

उनके संदेह को उनकी बेटी कैमब्रिया (Cambria) ने दूर किया. उनकी बेटी ने KCRA को बताया," मैंने एडी के नैन-नक्ष देखे और वो सच में देखने में मेरे पिता जैसे लग रहे थे. मैंने रिसर्च किया और उनके नाम को ढूंढ़ा और पूरी कोशिश की. 

दोनों ने इसके बाद फोन पर बात की. रैंडी कहते हैं, "हमारी खूब बात हुई, ऐसे जैसे हम 20 साल से दोस्त हों, ये अविश्वसनीय है."  

उधर एडी भी उतने ही अचंभित थे. लेकिन परिवार की समानता ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें उनका लंबे समय से खोया भाई मिल गया है. 

एडी वेट्स कहते हैं, " अचानक ही मैं सिर से पांव तक ठंडा हो गया. पहले मैंने सोचा कि ये संभव नहीं है. लेकिन जब मैंने उनकी तस्वीर देखी फिर अपने पिता की तस्वीर देखी. मैंने अपने पिता को देखा है, हमारे पिता को देखा है, मुझे समझ आ गया कि ये सच है."  

दोनो भाई पहली बार रविवार को मिले. उन दोनों की मुलाकात की तस्वीर को एक रिश्तेदार ने ऑनलाइन शेयर किया है. 

दोनो भाई अब बीते समय की भरपाई कर रहे हैं. रैंडी कहते हैं, मैं कभी अपने भाई से नहीं मिला, पूरी ज़िंदगी उनकी तस्वीर तक नहीं देखी. रैंडी मुझे परिवार के बारे में बता रहा है. मेरे दादा के बारे में और मैं परिवार के उस इतिहास को जी रहा हूं जो मेरे पास कभी नहीं था." 

एडी कहते हैं, " यह कल्पना से परे का अनुभव है. यह सब किसी सपने जैसा है. केवल भाईी ही नहीं मुझे एक परिवार मिल गया जिसे मैं कभी जानता नहीं था. यह शब्दों से परे है." 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com