विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

पेशावर में अमेरिकी वाहन को निशाना बनाकर हमला, दो मरे

पेशावर में अमेरिकी वाहन को निशाना बनाकर हमला, दो मरे
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) के कार्यालय के नजदीक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के वाहन को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया, जिसमें  दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए।

पहले मरने वालों की संख्या तीन बताई गई थी, जबकि एक मंत्री ने दो अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की बात कही थी। लेकिन अमेरिका ने इस घटना में अपने किसी नागरिक के मारे जाने से इनकार किया है।

घटना सुबह नौ बजे की है, जब विस्फोटकों से भरी कार यूएनएचसीआर के दफ्तर के पास अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के वाहन से टकरा गई। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का वाहन तीन पुलिस वाहनों की सुरक्षा में दूतावास से अमेरिकी क्लब की ओर जा रहा था।

खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, 'टविस्फोट में दो अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई। यह आतंकवादियों का खतरनाक कदम है। वे विदेशियों को आतंकित करना चाहते हैं।'अमेरिका ने हालांकि इस घटना में अपने किसी नागरिक के मारे जाने से इंकार किया है। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिकी नागरिक मारे गए।

अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड का जिक्र करते हुए कहा गया है, 'हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि जिस वाहन को आतंकवादी हमले में निशाना बनाया गया, वह पेशावर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का था।'

बयान में कहा गया है, 'हमले में वाणिज्य दूतावास के दो अमेरिकी और दो पाकिस्तानी कर्मचारी घायल हुए, जिनका उपचार किया जा रहा है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के किसी कर्मचारी की मौत नहीं हुई है, लेकिन हम इस जघन्य करतूत के सम्बंध में अधिक जानकारी  मंगा रहे हैं।'

बयान में कहा गया है, 'हम पाकिस्तानी प्रशासन के साथ मिलकर इस घटना की पूरी जांच कराने के लिए तैयार हैं, ताकि षड्यंत्रकारियों को सजा दिलाई जा सके।'

जियो न्यूज के अनुसार, एक मृतक की पहचान स्वात क्षेत्र के बरकतुल्ला खान के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में पेशावरधमाका, Pakistan Peshwar Blast, Peshwar, पेशावर Blast, पाकिस्तान की खबरें, Pakistan News