
माया ईश्वरन और गोपाल रमन को प्रतिष्ठित पोएट्स प्रोग्राम के लिए चुना गया है
वाशिंगटन:
प्रतिष्ठित नेशनल स्टूडेंट्स पोएट्स प्रोग्राम के लिए दो भारतीय अमेरिकी छात्रों समेत कुल पांच छात्रों को चयनित किया गया है. व्हाइट हाउस ने यह घोषणा की.
व्हाइट हाउस की आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा आठ सितंबर को व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकी किशोर कवि माया ईश्वरन और गोपाल रमन के समेत इन पांचों नवोदित कवियों का स्वागत करेंगी. ईश्वरन (17) जॉर्जिया के अल्फरेट्टा और रमन टेक्सास के डलास में रहते हैं.
अन्य तीन नवोदित कवियों में शिकागो की स्टेला विनिवान, मैरीलैंड के टोवसन के जॉय रेइसबर्ग और कैलिफोर्निया के सैन डिआगो के माया सलामेह शामिल हैं.
साल 2011 में शुरू होने के समय से ही इस कार्यक्रम ने किशोरों को लेखन, अकादमिक कलाओं एवं पूरे देश के कलाप्रेमियों के बीच व्यक्तिगत सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस पोएट्स प्रोग्राम के लिए प्रत्येक साल ग्रेड 9-11 के पांच ऐसे छात्रों का चयन किया जाता है, जिन्होंने कला और कविता लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया हो.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
व्हाइट हाउस की आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा आठ सितंबर को व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकी किशोर कवि माया ईश्वरन और गोपाल रमन के समेत इन पांचों नवोदित कवियों का स्वागत करेंगी. ईश्वरन (17) जॉर्जिया के अल्फरेट्टा और रमन टेक्सास के डलास में रहते हैं.
अन्य तीन नवोदित कवियों में शिकागो की स्टेला विनिवान, मैरीलैंड के टोवसन के जॉय रेइसबर्ग और कैलिफोर्निया के सैन डिआगो के माया सलामेह शामिल हैं.
साल 2011 में शुरू होने के समय से ही इस कार्यक्रम ने किशोरों को लेखन, अकादमिक कलाओं एवं पूरे देश के कलाप्रेमियों के बीच व्यक्तिगत सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस पोएट्स प्रोग्राम के लिए प्रत्येक साल ग्रेड 9-11 के पांच ऐसे छात्रों का चयन किया जाता है, जिन्होंने कला और कविता लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया हो.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेशनल स्टूडेंट्स पोएट्स प्रोग्राम, प्रतिष्ठित पोएट्स प्रोग्राम, माया ईश्वरन, गोपाल रमन, National Students Poets Program, Prestigious Poet Program, Maya Eashwaran, Gopal Raman