विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

न्यूयॉर्क के फेडरल भवन में गोलीबारी में दो की मौत

न्यूयॉर्क के फेडरल भवन में गोलीबारी में दो की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयॉर्क: एक बंदूकधारी ने न्यूयॉर्क के अमेरिकी संघीय भवन में एक निजी रक्षा कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी और उसके बाद हमलावर ने खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुए इस हमले का मकसद तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल, प्रारंभिक सबूत के अनुसार इसका आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। हमलावर शाम पांच बजे के बाद मैनहट्टन के सोहो में 201 वरिक स्ट्रीट पर एक भवन में प्रवेश किया। इस भवन में एक आव्रजन अदालत और प्रमुख कार्यालय हैं।

न्यूयॉर्क पुलिस प्रमुख जेम्स ओनिल ने बताया कि वह सुरक्षा जांच क्षेत्र में मेटल डिक्टेटर के पास पहुंचा। वहां उसने बंदूक निकाल ली और सुरक्षाकर्मी को नजदीक से गोली मार दी।

ओनिल ने संवाददाताओं को बताया, वह सुरक्षा क्षेत्र में पहुंचा और एलिवेटर की ओर गया, जहां पर उसका एक कर्मचारी से सामना हो गया। इसी जगह पर संदिग्ध ने खुद के सिर में गोली मार ली। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाकर्मी को लेनोक्स हिल अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि वह घरेलू सुरक्षा विभाग सहित संघीय अधिकारियों और एफबीआई के साथ मिलकर संदिग्ध के मकसद का पता लगा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयॉर्क, फेडरल बिल्डिंग, गोलीबारी, अमेरिका, New York, Federal Building, USA, Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com