विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

स्पेन में आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत दो और गिरफ्तार, डेश से संबंध होने का शक

स्पेन में आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत दो और गिरफ्तार, डेश से संबंध होने का शक
फोटो प्रतीकात्‍मक
मेड्रिड: स्पेन के सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि इन संदिग्धों का ताल्लुक आतंकवादी संगठन डैश (इस्लामिक स्टेट) से है। स्पेन के आंतरिक मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस ने मंगलवार सुबह पूर्वोत्तरी स्पेन के कैनरी द्वीप और कैटलन क्षेत्र से मोरक्को निवासी एक व्यक्ति और महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों पर डैश का वफादार होने और स्पेन एवं फ्रांस के लिए सीधा खतरा बनने के साथ ही जिहाद के लिए लड़ाकों की भर्ती कराने और उन्हें रिझाने के लिए समर्पित एक नेटवर्क बनाने का आरोप है। दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ ही स्पेन में दिसंबर में आतंकवाद संबंधित अपराधों में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com