विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

बेल्जियम में नए साल के जश्‍न के दौरान आतंकी हमले की साजिश, दो गिरफ्तार

बेल्जियम में नए साल के जश्‍न के दौरान आतंकी हमले की साजिश, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
ब्रसेल्‍स: ब्रसेल्स में नव वर्ष के जश्‍न में आतंकवादी हमलों से खलल डालने की साजिश रच रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। बेल्जियम के संघीय अधिवक्ता के मंगलवार के बयान में अनुसार, रविवार व सोमवार को राजधानी ब्रसेल्स व बेल्जियम के अन्य शहरों में तलाशी ली गई और छह लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से दो को वारंट के साथ गिरफ्तार किया गया और बाकी चार को बाद में रिहा कर दिया गया।

आईएस के प्रचार से संबंधित सामग्री जब्‍त
बयान में कहा गया कि छापामारी का उद्देश्य उन आतंकवादी हमलों की साजिश को बेनकाब करना है, जिनके तहत ब्रसेल्स में कई जगहों पर नव वर्ष के जश्न के दौरान हमले करने की योजना है। बयान में कहा गया कि इस आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान कई कंप्यूटर हार्डवेयर, सैन्य यूनिफॉर्म व आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रचार से संबंधित चीजें जब्त की गईं। मंगलवार सुबह ब्रसेल्स के पुलिस थानों के लिए सतर्कता का स्तर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया। सुरक्षा निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेल्जियम, नव वर्ष, इस्‍लामिक स्‍टेट, आतंकी हमले, Belgium, New Year, Islamic State, Terror Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com