
ट्विटर ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े 125,000 खातों को बंद करने की घोषणा की थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1 अगस्त 2015 से अब तक 636,248 संदिग्ध आतंकी खातों को बंद किया.
2016 की पिछली छमाही में 376,890 खातों को बंद किया गया था.
ट्विटर ने हिंसा के प्रसार के खिलाफ साफ नियम भी बनाए हैं.
2016 की शुरुआत में भी ट्विटर ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े 125,000 खातों को बंद करने की घोषणा की थी.
खातों को बंद करने के साथ-साथ ट्विटर की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी टीम ने उन सभी संगठनों के साथ अपनी साझेदारी भी बढ़ाई है जो ऑनलाइन हिंसक चरमपंथियों से मोर्चा ले रहे हैं.
ट्विटर खुद को आतंकवाद, नस्लवाद और अलगाववाद के लिए मंच बनने से बचाने के लिए पीपल अगेंस्ट वायलेंट एक्स्ट्रीमिज्म तथा लूमेन प्रोजेक्ट जैसे समूहों के साथ भी काम कर रहा है. ट्विटर ने हिंसा के प्रसार के खिलाफ साफ नियम भी बनाए हैं. (इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्विटर, ट्विटर अकाउंट, आतंकवाद, इस्लामिक स्टेट (आईएस), Twitter, Twitter Accounts Suspension, Terrorism, Islamic State (IS)