विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2022

Apple यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू को ऊंचे दाम पर फिर से किया जाएगा लॉन्च

कंपनी ने शनिवार को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा, ट्विटर इंक सोमवार को एप्पल यूजर्स के लिए ज्यादा कीमत पर अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू का एक नया संस्करण फिर से लॉन्च करेगा.

Apple यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू को ऊंचे दाम पर फिर से किया जाएगा लॉन्च
एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर में कई बदलाव

एलन मस्क ने जब से फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा है, तभी से अक्सर इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियों में छाई रहती है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच कंपनी ने शनिवार को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा, ट्विटर इंक सोमवार को एप्पल यूजर्स के लिए ज्यादा कीमत पर अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू का एक नया संस्करण फिर से लॉन्च करेगा.

संशोधित सेवा ग्राहकों को ट्वीट संपादित करने, 1080p वीडियो अपलोड करने और अकांउट वेरिफिकेशन के बाद एक ब्लू चेकमार्क हासिल करने की इजाजत देगा. ट्विटर ने यह नहीं बताया कि वेब पर अन्य लोगों की तुलना में एप्पल यूजर्स से अधिक शुल्क क्यों लिया जा रहा है, लेकिन ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई हैं कि कंपनी ऐप स्टोर में चार्ज किए गए शुल्क को ऑफसेट करने के तरीकों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : E-Mail सेवा बाधित होने पर Gmail यूजर्स ने समस्या की शिकायत की: रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : अब ट्विटर से सफाई कर्मी हटाए गए, एलोन मस्क के सहयोगी ने कहा- रोबोट करेंगे सफाई: रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com