विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2022

E-Mail सेवा बाधित होने पर Gmail यूजर्स ने समस्या की शिकायत की: रिपोर्ट

इस आउटेज से पहले, Google की ईमेल सेवा विशेष रूप से धीमी हो गई थी, जबकि अन्य यूएस-आधारित तकनीकी पोर्टल टेकक्रंच के अनुसार, 2020 में लगातार त्रुटि संदेशों की रिपोर्ट कर रहे हैं.

E-Mail सेवा बाधित होने पर Gmail यूजर्स ने समस्या की शिकायत की: रिपोर्ट
आउटेज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले 24 घंटों में जीमेल आउटेज के मामलों में तेज वृद्धि देखी है.
नई दिल्ली:

गूगल की ईमेल सर्विस (E-Mail Service), जीमेल (Gmail) कई यूजर्स के लिए डाउन है. जीमेल का ऐप और डेस्कटॉप दोनों वर्जन प्रभावित हैं, दुनिया भर में कई उपयोगकर्ताओं ने ईमेल सेवा का जवाब नहीं दे पाने और ईमेल नहीं मिलने की शिकायत की है.

आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडेटेक्टर ने बताया कि ईमेल सेवा में "सुबह 9:12 बजे ईएसटी से समस्या आ रही थी."
डाउनडेटेक्टर ने ट्वीट किया, "उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9:12 पूर्वाह्न ईएसटी से समस्या हो रही है."

आउटेज मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले 24 घंटों में जीमेल के आउटेज के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी, ये आज रात 8:39 बजे तक 327 मामलों तक पहुंच गए. इस आउटेज से सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया.

उपयोगकर्ताओं में से एक ने ट्विटर पर पूछा, "क्या भारत में जीमेल सेवा बंद है? कोई ईमेल भेजने में सक्षम नहीं है और न ही उन्हें दूसरे छोर से प्राप्त हो रहा है."

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "जीमेल डाउन हो गया है. क्या जीमेल बंद हो गया है? मैं मेल रिसीव नहीं कर पा रहा हूं और मेरा भेजा हुआ मेल भी दूसरी तरफ रिसीव नहीं हो रहा है. यह मेरे दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी हुआ है." #gmaildown #gmaildown"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं चैटिंग कर रहा था और जीमेल डाउन हो गया."

इस आउटेज से पहले, Google की ईमेल सेवा विशेष रूप से धीमी हो गई थी, जबकि अन्य यूएस-आधारित तकनीकी पोर्टल टेकक्रंच के अनुसार, 2020 में लगातार त्रुटि संदेशों की रिपोर्ट कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com