विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2012

उत्तरी यमन में हिंसा जारी, 12 लोगों की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तरी यमन में हिंसा जारी रहने के बीच शिया जैदी और सलाफिस्ट के बीच झड़पों में शानिवार को 12 लोगों की मौत हो गई।
सना: उत्तरी यमन में हिंसा जारी रहने के बीच शिया जैदी और सलाफिस्ट के बीच झड़पों में शानिवार को 12 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि शानिवार को की झड़पों में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।

इसके पहले की खबरों में कहा गया था कि झड़पों में आठ लोगों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैदी विद्रोहियों ने रेदा में एक मस्जिद पर गोलीबारी की और एक स्कूल को विस्फोट से उड़ा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
North Yemen, Violence, Pepole Killed, उत्तरी यमन, हिंसा, लोग मरे