विज्ञापन

तुर्की हमले का CCTV फुटेज आया सामने, असॉल्ट राइफल्स से फायरिंग करते आए नजर आतंकवादी

तुर्की के उप राष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज़ ने कहा कि पीड़ितों में से चार TAI के कर्मचारी थे जबकि पांचवां एक टैक्सी ड्राइवर था.

तुर्की हमले का CCTV फुटेज आया सामने, असॉल्ट राइफल्स से फायरिंग करते आए नजर आतंकवादी
हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

तुर्की की राजधानी अंकारा में बुधवार के दिन सरकारी एयरोस्पेस कंपनी पर हमला हुआ है. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हैं. दो हमलावर कथित तौर पर कैमरे पर तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) पर घातक हमला करते हुए देखे गए, जो अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. हमले के वीडियो में उन्हें बैग ले जाते और असॉल्ट राइफलों से गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है. एक वीडियो में सरकारी कंपनी के हेडक्वार्टर में एक बड़ा विस्फोट भी होता दिखाई दिया.

एक घंटे तक चली गोलीबारी

प्राइवेट चैनल एनटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों का एक समूह इमारत में घुस आया था, जिनमें से एक ने खुद को उड़ा लिया. हालांकि इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ समाचार आउटलेट्स ने एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी की सूचना दी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि हमलावरों ने हमला करने के लिए उसका वाहन लेने से पहले कैब ड्राइवर की हत्या कर दी. तुर्की के उप राष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज़ ने कहा कि पीड़ितों में से चार TAI के कर्मचारी थे जबकि पांचवां एक टैक्सी ड्राइवर था.

हमले पर क्या बोले तुर्की के राष्ट्रपति

तुर्की के इंटिरियर मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि यह बहुत संभावना है कि इसे कुर्दिश आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. उन्होंने तुर्की राज्य के खिलाफ दशकों से चल रहे विद्रोह में शामिल समूह का जिक्र करते हुए कहा, "जिस तरह से यह कार्रवाई की गई, वह संभवतः PKK से जुड़ी हुई है." राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान जो व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए रूस में थे. उन्होंने इस हमले को इसे तुर्की के डिफेंस सेक्टर पर जघन्य हमला करार दिया.

उन्होंने एक्स पर कहा, "तुर्की डिफेंस इंडस्ट्री के संगठनों में से एक TAI के खिलाफ आतंकवादी हमला, हमारे देश के अस्तित्व, हमारे राष्ट्र की शांति और हमारी रक्षा पहलों को लक्षित करने वाला एक घिनौना हमला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पीएम मोदी से हाथ मिलाने यूं ही आगे नहीं आया अड़ियल चीन, पूरी क्रोनोलॉजी समझिए 
तुर्की हमले का CCTV फुटेज आया सामने, असॉल्ट राइफल्स से फायरिंग करते आए नजर आतंकवादी
Israel Gaza Iran War: याह्या सिनवार की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए ईरान में लगे 'खूनी पोस्टर', इजरायल में खौफ
Next Article
Israel Gaza Iran War: याह्या सिनवार की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए ईरान में लगे 'खूनी पोस्टर', इजरायल में खौफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com