विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

तुर्की ने सीरियाई सीमा पर ड्रोन मार गिराया, ड्रोन किस देश का पता नहीं

तुर्की ने सीरियाई सीमा पर ड्रोन मार गिराया, ड्रोन किस देश का पता नहीं
प्रतीकात्‍मक फोटो
अंकारा: तुर्की के लड़ाकू विमानों ने अपनी  सीमा में शुक्रवार को सीरियाई सीमा पर एक ड्रोन मार गिरा। ड्रोन किस देश का था, इसका पता अभी नहीं चल सका है। एक वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले सेना ने एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराने की जानकारी दी थी। तीन चेतावनी जारी करने के बावजूद यह ड्रोन लगातार प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था। ब्रॉडकास्‍टर एनटीवी के मुताबिक ड्रोन तुर्की की हवाई सीमा के तीन किमी अंदर तक आ गया था।

इससे पहले रूसी जेट विमानों ने भी इस माह तुर्की हवाई सीमा का उल्‍लंघन कर विवाद को जन्‍म दिया था। इसके बाद तुर्की ने सख्‍त लहजे में ऐसे सीमा उल्‍लंधन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही तुर्की ने यह आरोप भी लगाया है कि अज्ञात विमान और सीरिया में स्थित मिसाइल एयर डिफेंस सिस्‍टम उसके लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, तुर्की, नाटो, Syria, Turkey, NATO