विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2012

तुर्की की जेल में आग लगने से 13 कैदियों की मौत

अंकारा: तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तायपी एडरेगन ने रविवार को बताया कि देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित एक जेल में कैदियों ने अपने बिस्तरों और कंबलों को आग के हवाले कर दिया जिससे भयानक आग लग गई जिसमें 13 कैदी मर गए।

एडरेगन ने कहा कि कुर्द बहुल क्षेत्र सानलिउर्फ के जेल के एक वार्ड में आग लग गई उसमें 18 कैदी थे। उन्होंने कहा कि कल वार्ड के बाहर हुए एक झगड़े के बाद उन्होंने अपने बिस्तर आदि को आग लगा दिया था। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कैदियों की मौत आग में जलकर हुई है या दम घुटने से।

उन्होंने बताया कि पांच कैदियों को धुएं से हुई परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Turkey Jail Fire Accident, तुर्की की जेल में आग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com