ट्यूनिस:
दक्षिणी ट्यूनीशिया की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प के बाद जेल में सुरंग बनाकर 35 कैदी फरार हो गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी टीएपी द्वारा बुधवार को दी गई खबर के मुताबिक भूमध्य तटीय इलाके में स्थित गाबेस शहर की जेल में झड़प के बाद फरार हुए अधिकांश कैदियों को पकड़ लिया गया। ट्यूनीशिया की सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान कैदियों द्वारा जेल तोड़कर फरार होने की कई घटनाएं सामने आई थीं। मध्य ट्यूनीशिया के कासीरीन में स्थित एक जेल से 15 जनवरी को लगभग 1,000 कैदी फरार हो गए थे। ट्यूनीशिया की सत्ता पर 23 वर्षों से काबिज जैनुल अबीदिन बिन अली लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद जनवरी में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे, लेकिन उसके बावजूद प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा। जैनुल के देश छोड़कर जाने के बाद हालांकि एक कार्यवाहक सरकार वहां काम कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्यूनीशिया, कैदी