
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर 2005 में औरतों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. यह टिप्पणियां ट्रंप ने शादी के बाद की थी और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने इसे 'आपत्तिजनक और अस्वीकार्य' बताया है. हालांकि उन्होंने जनता से ट्रंप को माफ कर देने की अपील भी की है.
एक बयान में मेलेनिया ने कहा है कि 'मेरे पति ने जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, मैं उसे आपत्तिजनक और अस्वीकार्य मानती हूं. यह उस आदमी के शब्द नहीं है जिसे मैं जानती हूं.' उन्होंने आगे कहा 'उनका दिल और दिमाग दोनों तरीके से एक नेता बनने के काबिल हैं. उम्मीद करती हूं कि लोग उन्हें मेरी तरह माफ कर देंगे और उन मुद्दों पर ध्यान देंगे जिसका सामना देश और दुनिया कर रही है.'
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम को वर्ष 2005 का उनका एक ऐसा वीडियो टेप सामने आने से बड़ा झटका लगा है जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं और इसके कारण ट्रंप को लोगों से माफी मांगनी पड़ी.
'वॉशिंगटन पोस्ट' के पास मौजूद वीडियो में ट्रंप रेडियो एवं टीवी प्रस्तोता बिली बुश के साथ बातचीत के दौरान महिलाओं के बारे में, बिना सहमति के महिलाओं को छूने और उनके साथ यौन संबंध बनाने के बारे में बेहद अश्लील टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी बात माइक्रोफोन पर आ गई.
एक बयान में मेलेनिया ने कहा है कि 'मेरे पति ने जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, मैं उसे आपत्तिजनक और अस्वीकार्य मानती हूं. यह उस आदमी के शब्द नहीं है जिसे मैं जानती हूं.' उन्होंने आगे कहा 'उनका दिल और दिमाग दोनों तरीके से एक नेता बनने के काबिल हैं. उम्मीद करती हूं कि लोग उन्हें मेरी तरह माफ कर देंगे और उन मुद्दों पर ध्यान देंगे जिसका सामना देश और दुनिया कर रही है.'
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम को वर्ष 2005 का उनका एक ऐसा वीडियो टेप सामने आने से बड़ा झटका लगा है जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं और इसके कारण ट्रंप को लोगों से माफी मांगनी पड़ी.
'वॉशिंगटन पोस्ट' के पास मौजूद वीडियो में ट्रंप रेडियो एवं टीवी प्रस्तोता बिली बुश के साथ बातचीत के दौरान महिलाओं के बारे में, बिना सहमति के महिलाओं को छूने और उनके साथ यौन संबंध बनाने के बारे में बेहद अश्लील टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी बात माइक्रोफोन पर आ गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिपब्लिकन उम्मीदवार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016, डेमोक्रेट उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, मेलेनिया ट्रंप