डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो...
जिनीवा:
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने आज चेतावनी दी कि डोनाल्ड ट्रंप के बयान यह दिखाते हैं कि यदि वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाते हैं तो 'खतरनाक' हस्ती के रूप में उभरेंगे.
जिनीवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन ने कहा कि 'किसी राजनीतिक चुनाव में हस्तक्षेप करने में उनकी कोई दिलचस्पी या मंशा नहीं है'. उन्होंने कहा, 'लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की 'परेशान' और 'चिंतित' करने वाली टिप्पणियों के बाद चेतावनी देना उचित ही है'.
जैद ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक जो कुछ भी कहा है, और यदि उनमे बदलाव नहीं होता है, तो ऐसे वह चुने जाने पर अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से खतरनाक साबित होंगे'. वह पूछताछ करने की उन तरीकों को वापस लाने संबंधी ट्रंप के बयानों का हवाला दे रहे थे, जिन्हें कानून विशेषज्ञ प्रताड़ना की श्रेणी में रखते हैं.
उन्होंने कहा, और 'संवेदनशील समुदायों' जैसे मुसलमानों, आव्रजकों और अल्पसंख्यकों को ट्रंप का हमला 'दिखाता है कि उनसे उनका मानवाधिकार छीन सकता है'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जिनीवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन ने कहा कि 'किसी राजनीतिक चुनाव में हस्तक्षेप करने में उनकी कोई दिलचस्पी या मंशा नहीं है'. उन्होंने कहा, 'लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की 'परेशान' और 'चिंतित' करने वाली टिप्पणियों के बाद चेतावनी देना उचित ही है'.
जैद ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक जो कुछ भी कहा है, और यदि उनमे बदलाव नहीं होता है, तो ऐसे वह चुने जाने पर अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से खतरनाक साबित होंगे'. वह पूछताछ करने की उन तरीकों को वापस लाने संबंधी ट्रंप के बयानों का हवाला दे रहे थे, जिन्हें कानून विशेषज्ञ प्रताड़ना की श्रेणी में रखते हैं.
उन्होंने कहा, और 'संवेदनशील समुदायों' जैसे मुसलमानों, आव्रजकों और अल्पसंख्यकों को ट्रंप का हमला 'दिखाता है कि उनसे उनका मानवाधिकार छीन सकता है'.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संयुक्त राष्ट्र, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका राष्ट्रपति पद चुनाव 2016, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त, जैद राद अल हुसैन, United Nations, Donald Trump, US Presidency Election 2016, UN Human Rights Commissioner, Zeid Raad Al-Hussein