विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

डोनाल्ड ट्रंप ने बास्केटबॉल स्टार के चचेरे भाई की मौत को वोट से जोड़ा

डोनाल्ड ट्रंप ने बास्केटबॉल स्टार के चचेरे भाई की मौत को वोट से जोड़ा
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एनबीए स्टार ड्वेन वेड के चचेरे भाई की मौत जैसी दुखद घटनाओं की वजह से अफ्रीकी-अमेरिकी लोग रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को वोट करेंगे. उन्होंने वेड के पहले नाम में गलती के साथ शनिवार को ट्वीट किया, 'ड्वेन वेड के चचेरे भाई को शिकागो में अपने बच्चे के साथ जाते समय गोली मार दी गई. वही हुआ जो मैं कहता रहा हूं. अफ्रीकी-अमेरिकी ट्रंप को वोट करेंगे.'

सीएनएन के मुताबिक, बाद में ट्रंप ने अपने ट्वीट को डिलिट करके फिर वेड के नाम में सुधार के साथ दोबारा ट्वीट किया. बाद में उन्होंने जोड़ा, 'नायकिया एल्ड्रिज के खोने का गम है, मेरी संवेदनाएं ड्वेन वेड के परिवार साथ हैं, वे मेरे विचारों और प्राथर्नाओं में हैं.'

सीएनएन के मुताबिक, शिकागो के दक्षिणी इलाके की एक गली में एक पर्यटक को धकलने पर शुक्रवार को दोपहर बाद एल्ड्रिज की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें बच्चे को चोट नहीं आई.

डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथी, टिम केन ने ट्रंप के एल्ड्रिज को अफ्रीकी-अमेरिकी मतों के साथ जोड़ने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एल्ड्रिज की मौत पर सहानुभूति प्रकट करना ही उचित तरीका है.

क्लिंटन सहित दूसरे डेमोक्रेट ने ट्रंप के अफ्रीकी-अमेरिकी मुद्दों पर असंवेदनशील बयानबाजी और भाषा की आलोचना की है. उन्होंने ट्रंप के काले मतदाताओं के प्रति प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़ा किया है.

ट्रंप अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं की खासकर भीतरी शहरों में अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी से परेशान, हिंसा और रोग वाले एक मुश्किल तस्वीर को उभार रहे हैं. सीएनएन के मुताबिक, एक हालिया एनबीसी न्यूज/वाल स्ट्रीट जर्नल सर्वेक्षण में पता चला है कि अफ्रीकी-अमेरिकियों के बीच क्लिंटन 91 प्रतिशत लोगों की पसंद के रूप में उभरीं और 1 प्रतिशत से ट्रंप को मात दे रही हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, हिलेरी क्लिंटन, रिपब्लिकन पार्टी, Donald Trump, America, Hillary Clinton, American Presidential Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com