
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस समझौते से हटने की घोषणा की
पुतिन ने कहा कि वह इसका आकलन नहीं करेंगे
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही
पुतिन ने कहा, ''पारिस्थितिकी तंत्र पर दवाब बढ़ रहा है और मानव के कृत्य के नतीजे के तौर पर और प्राकृतिक प्रक्रिया के नतीजे के तौर पर इन सवालों पर गहरा अध्ययन, शोध और विश्लेषण करने की जरूरत है. यह स्पष्ट है कि अपनी राजनीति, अपनी समग्र कार्रवाई रूपरेखा को मजबूत करने के दौरान हमें जिम्मेदार और असरदार होना चाहिए.''
पुतिन ने कहा कि रूस में बहुत ठंड है और बारिश हो रही है. उन्होंने मजाक में कहा कि भविष्य में वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी की जिम्मेदारी डोनाल्ड ट्रंप पर होगी. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब हम दोष उन पर तथा अमेरिकी साम्राज्यवाद पर डाल सकते हैं. यह उनका दोष है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं